कोतवाली पुलिस ने चोरी की छह बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया

मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस



पडरौना। कोतवाली पुलिस ने चोरी की छह बाइक के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन पडरौना कोतवाली क्षेत्र के तथा एक बिहार के गोपालगंज जिले का निवासी है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है।
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पडरौना कोतवाल पवन कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मंगलवार देर शाम बहादुरगंज में वाहनों की तलाशी ले रही थी, तभी बिना नंबर की दो बाइक पर सवार चार युवक आए। बिना नंबर की बाइक के संबंध में पूछताछ की गई तो वे चारों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। सख्ती से पूछताछ में चारों बाइक चोरी की बात कुबूल कर ली। इनकी निशानदेही पर बहादुरगंज गांव के निकट टॉवर के पास गन्ने के खेत से चोरी की चार और बाइक बरामद हुईं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोरों में अरविंद कुमार यादव निवासी मिश्रौली, नसीर अंसारी निवासी जंगल जगदीशपुर और कार्तिक पांडेय पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खड्डा खुर्द गांव के निवासी हैं। इनके अलावा नीरज सिंह काकरपुर थाना नगर जिला गोपालगंज बिहार का रहने वाला है। इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल के साथ रमेश पुरी, आलोक कुमार, विमल यादव, विपिन चौहान, विजयपाल सिंह, रामसिंह यादव, रणविजय सिंह और मनीष सिंह यादव शामिल थे।