कुशीनगर : पटहेरवा थाने के समउर चौकी क्षेत्र अंतर्गत समउर-पटहेरवा मार्ग पर स्थित पूर्वांचल बैंक के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल हो गए।
समउर पूर्वांचल बैंक में आधार कार्ड बनवाने आए रतन (24) पुत्र गोपाल निवासी माघोपुर (तरयासुजान) काम खत्म होने के बाद घर जा रहे थे कि बंगला गांव की तरफ से आ रहे बाइक सवार कुलदीप पुत्र स्व. सूरज निवासी बिहार खुर्द बंगला थाना पटहेरवा ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इसमें दोनों घायल हो गए। दोनों का प्राथमिक उपचार कस्बे के एक प्राइवेट चिकित्सक के पास कराया गया। इसमें कुलदीप की हालत चिताजनक बताई जा रही है। जिसका इलाज फाजिलनगर सीएचसी पर हो रहा है। चौकी प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों पक्षों ने मामले में सुलह कर लिया है।